मीरा प्रवीण वत्स, विशेष संवाददाता, 6अक्टूब
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों के दौरान सभी 90 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है। हरियाणा में भी शनिवार को सभी 90 सीटों पर वोटिंग शाम छह बजे खत्म हो गई।इसके बाद शाम लगभग छह बजे एग्ज़िट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए। उससे पहले आपको बता दें कि ये एग्ज़िट पोल है ना कि अंतिम परिणाम। जम्मू कश्मीर और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना 8 अक्टूबर को होगी जिसके पल-पल की जानकारी भी उपलब्ध होगी।
तब तक ये महज़ अलग-अलग संस्थानों के किए गये सर्वेक्षण हैं। इससे कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता।
जम्मू-कश्मीर में इंडिया टुडे- सी वोटर के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 40 से 48 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है। वहीं पीडीपी को 6 से 12 सीटें मिल सकती हैं।अन्य को 6 से 11 सीटें दी गई हैं।
इंडिया टुडे-सी वोटर के एग्ज़िट पोल के मुताबिक कश्मीर क्षेत्र की 47 सीटों पर बीजेपी को 0 से 1 सीट, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को 29 से 33 सीटें मिलने की उम्मीद है।
वहीं जम्मू क्षेत्र में बीजेपी को 27-31 और कांग्रेस को 11 से 15 सीटें दी गई हैं।पीडीपी को 0 से 2 सीटें दी गई हैं।
जम्मू-कश्मीर में एक्सिस-माई इंडिया के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 35 से 45, बीजेपी को 24 से 34, पीडीपी को 4 से 6 और अन्य को 8 से 23 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है।
भास्कर रिपोर्टर्स एग़्जिट पोल में जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 35 से 40 और बीजेपी को 20 से 25 सीटें दी गई हैं। वहीं पीडीपी को सिर्फ 4 से 7 सीटें मिलती दिखाई गईं हैं।अन्य को 12 से 18 सीटें दी गई हैं।
गुलिस्तान न्यूज़ के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 28 से 30, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को भी 31 से 36, पीडीपी को 5 से 7 और अन्य को 10 से 17 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है।
हरियाणा की 90 सीटोंं में से इंडिया टुडे सी वोटर के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ कांग्रेस को 50 से 58, बीजेपी को 20 से 28, जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी को 0 से 2 और अन्य को 10 से 14 सीटें मिलती दिख रही हैं।
भास्कर रिपोर्टर्स पोल में कांग्रेस को 44 से 54, बीजेपी को 19 से 29, जेजेपी को 0 से 1, इंडियन नेशनल लोकदल को 1 से 5 और आम आदमी पार्टी को 0 से 1 सीट मिलती दिख रही है।
रिपब्लिक मैट्रिज के मुताबिक़ हरियाणा में कांग्रेस को 55 से 62, बीजेपी को 18 से 24, जेजेपी की 0 से 3, इंडियन नेशनल लोकदल को 3 से 6 और अन्य को 2 से 5 सीटें मिलती दिखाई गई हैं।
हरियाणा में ध्रुव रिसर्च के एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को 50 से 64, बीजेपी को 22 से 32, जेजेपी को 0, इंडियन नेशनल लोक दल को 0, आम आदमी पार्टी को 0 और अन्य को 2 से 8 सीटें दी गई हैं।
एक्सिस माई-इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 53 से 65 सीटें, बीजेपी को 18, जेजेपी को 0, इंडियन नेशनल लोक दल को 1 से 5, आम आदमी पार्टी को 0 और अन्य को 3 से 8 मिलने की उम्मीद है।























