नजरिया सम्वाददाता बारसोई कटिहार।
जनता दल यूनाइटेड के शिक्षा विभाग के प्रदेश महासचिव सह बारसोई निवासी रोशन अग्रवाल ने बारसोई बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की पूर्ति के लिए 8 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम दिया था। जिसे पढ़ने के बाद नीतीश कुमार जी ने तुरंत संबंधित विभाग के अपर सचिव, मुख्य सचिव और सचिव के नाम पत्र जारी करते हुए मांगों पर तथा संभव कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रधान सचिवों को पत्र देने के बाद आवेदक को पत्र देकर इसकी सूचना भी दी गई है।
इस संबंध में रोशन अग्रवाल ने कहा कि बारसोई प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र और बलरामपुर प्रखंड के उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर को अपग्रेड करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदले जाने, आबादपुर एवं बीघोर क्षेत्र में नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना किए जाने, बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत किरोरा पंचायत के बागडोगरा बोचोमारा घाट तथा बारसोई प्रखंड के कुचियामोड़ घाट, जमीर कस्बा टोली घाट, खुराधार घाट, सुधानी- कोटा घाट, एवं शिकारपुर- बाराडांगा घाट के बीच उच्च स्तरीय पुल निर्माण करने, अनुमंडल के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर धाम क्षेत्र में लगने वाले शिवरात्रि व श्रावणी मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने, प्रखंड के सुधानी, कंडेला पटोल बेलवाडांगी, करणपुर, तथा भीमयाल पंचायत क्षेत्र के मध्य दो नए विद्युत पावर सब स्टेशन की स्थापना किए जाने, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग अवर प्रमंडल बारसोई को अपग्रेड करते हुए लोग स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग प्रमंडल कार्यालय की स्थापना किए जाने। वहीं बारसोई अनुमंडल के विद्युत पावर ग्रिड की खपत के अनुसार प्रतिदिन 50 मेगावाट विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने तथा बारसोई नगर पंचायत अंतर्गत स्टेट हाईवे 98 बारसोई थाना मोड़ में गोलंबर की स्थापना कर शहीद शुभम सिंह की प्रतिमा का अनावरण किए जाने जैसी मांगों वाला मांग पत्र मुख्यमंत्री जी को सोंपा गया था इसके उत्तर में उन्होंने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया और संबंधित विभाग को पत्र जारी किया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि इसके लिए हमलोग जदयू और बारसोई की जनता की ओर से मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करते हैं।























