संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
मंदिरों एवं पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा रामपुकार सिंह एएसपी
पलासी दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु शनिवार को पलासी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम अनिकेत कुमार ने की है वहीं शांति समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिरों एवं पूजा पंडालों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा बिजली व्यवस्था में कटा हुआ और टूटा हुआ तार का प्रयोग नहीं करें कभी- कभी बिजली का लचर व्यवस्था के कारण गंभीर घटनाएं घटती हैं और नुकसान होता है मंदिरों एवं पूजा पंडालों में बाल्टी में बालू भर कर अवश्य रखें और इसके साथ ही ज्यादा भीड़ भाड़ वाले मेला में बांस बल्लो से बेरिकेडिंग अवश्य करें इससे भगदड़ मचने का संभावना घट जायेगा
वहीं एसडीएम अनिकेत कुमार ने कहा कि मंदिरों में महिला और पुरुषों के लिए लाइन में लग कर आने- जाने का व्यवस्था करें और प्रतिमा विसर्जन के लिए तय रूट से ही जाएं और वही बैठक में एसडीएम अनिकेत कुमार व एएसपी रामपुकार सिंह व ट्रैफ़िक डीएसपी दीवान एकराम व इंस्पेक्टर जहांगीर आलम पलासी बीडीओ आदित्य प्रकाश व सीओ सुशील कांत सिंह व आरओ विदिशा सिंह पलासी थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार व कुंदन कुमार मनोज कुमार विजय कुमार राम अवतार राम प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव व पूर्व प्रमुख सदानंद यादव व जिपश मास्टर शब्बीर अहमद व अमर सिंह पूर्व मुखिया हारुण रशिद व मुखिया बबलू उर्फ रागिब आलम भाजपा नेता रामानंद साह मुखिया रामकृपाल विश्वास पूर्व मुखिया फिरोज आलम पूर्व मुखिया नजामुद्दीन समाजसेवी विश्वजीत शाही मोहम्मद शाद आलम व मोहम्मद इमतियाज आलम पूर्व उप प्रमुख व नेता श्यामलाल शाह मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद साह मोहम्मद मसूद उपमुखिया मोहम्मद इस्तियाक एवं अन्य उपस्थित थे























