- ट्रक में फंसी शव को दो किलोमीटर तक घसीटता रहा चालक,
समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)
एक डाक पार्सल लिखा ट्रक चालक ने शनिवार को साइकिल सवार अधेड़ को निकटवर्ती जिला बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रसीदपुर से कुचलने के बाद ट्रक के चक्के में फंसे मृतक के शव को दो किलोमीटर तक घसीटता हुआ दलसिंहसराय के राष्ट्रीय उच्च पथ 28 आरबी कॉलेज के समीप धराया।
लोगों ने चालक की पिटाई करने के बाद उसे सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक के चालक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई।चालक की पहचान पटना जिला के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के सुकरबेद चक निवासी राय बहादुर सिंह के पुत्र राजीव कुमार सिंह के रूप में की गई।
वंही थाने की पुलिस ने मृतक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के नया शिबू टोल वार्ड 12 निवासी बोउवे लाल पासवान का पुत्र अशोक पासवान उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई।
बताया जाता है कि शनिवार को बेगूसराय के रसीदपुर में साइकिल सवार एक अधेड़ को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे के बाद उसकी लाश ट्रक में ही फंस गयी। उसके बावजूद चालक ने ट्रक को रोकने के बजाय ट्रक लेकर भागने लगा।इस दौरान अगल बगल के लोगों ने उसका पीछा करना शुरू किया।
जहां आरबी कॉलेज के समीप सड़क पर वाहनो की भीड़ के कारण ट्रक चालक आगे नहीं भाग सका। तब तक पीछा करने वाले भी पहुंच गए और चालक को ट्रक से उतार पिटाई शुरू कर दी।
वंही ट्रक चालक राजीव कुमार ने बताया कि ट्रक पर डाक पार्सल लिखा हुआ है।ऑन लाइन का डाक पार्सल पूर्णिया से पटना जा रहा था।























