समस्तीपुर/दलसिंहसराय(राज कुमार सिंह)
देश के वरिष्ठ नागरिक वे हैं जो 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं। अधिनियम के तहत भरण-पोषण का दावा कर सकते हैं । उक्त बातें राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति दलसिंहसराय की ओर से आयोजित बृद्ध दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रखंड के पगड़ा पंचायत भवन परिसर में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह ने कही।
श्री सिंह ने आगे कहा की कम उम्र के माता-पिता व दादी-दादा भी अपनी एक या एक से अधिक सन्तानों पर भरण-पोषण का दावा कर सकते हैं। साथ ही माता – पिता की परिभाषा में जैविक, गोद व सौतेले, माता-पिता भी आते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए बृद्धापेंशन , भोजन, वस्त्र, निवास और चिकित्सा देखभाल और उपचार के प्रावधान शामिल है और “कल्याण” का अर्थ है वरिष्ठ नागरिकों और माता-पिता के लिए भोजन, स्वास्थ्य देखभाल, मनोरंजन केंद्र और रेल यात्रा समेत अन्य में रियायती प्राथमिकता और निः शुल्क कानूनी मदद देने आदि आवश्यक सुविधाओं देने का प्रावधान है। साथ हीं उन्होंने नालसा के नियमों को विस्तारपूर्वक बताया। मौके पर पीलवी, धर्मेन्द्र कुमार, रीना देवी, ललिता देवी, सुशीला देवी, शकुंतला देवी, पारो देवी, कैलाश राय, राजेंद्र राम, विश्वनाथ दास
समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।























