समस्तीपुर/दलसिंहसराय(राज कुमार सिंह)
राजद प्रदेश कार्यालय पटना के निर्देशानुसार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर, सरकार के द्वारा गरीबों को शोषण कर स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष मो० जाबिर हुसैन के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। वही मीडिया प्रभारी राज दीपक ने बताया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए सर दर्द बन गया है। स्मार्ट मीटर के द्वारा सरकार आम जनता को गलत बिल देकर लूटने का काम कर रही है। उन्होंने आम उपभोक्ताओं से धरना में शामिल होने का आग्रह किया, ताकि सरकार पर दबाव पड़ सके और पुराने मीटर की व्यवस्था को बहाल किया जा सके। वंही धरना पर बैठे एक शिष्टमंडल ने स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ बीडीओ के माध्यम से बिहार के महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया।
मौके पर धरना प्रदर्शन में शामिल नन्द किशोर महतो, सुनील केजरीवाल, प्रभु नारायण राय, प्रमोद राय, अमाकांत कुशवाहा, पुंजय कुमार, ममता कुमारी, अशोक सिंह, राम उदय राय, दिनेश सिंह, रामप्रीत साह, प्रभात कुमार, फैज अहमद फैज, गजेंद्र प्रसाद सिंह, हेमंत सहनी, मो० सोनू, मो० दाऊद, रंजित साहू, अजीत राजा पोद्दार, हरिकांत निराला, प्रमोद सिंह, मो० इंतखाब, संजय कुमार, सुभकरण राय, चंदन प्रसाद, अर्जुन राउत सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता और बिजली उपभोक्ता मौजूद थे।























