आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज
रानीगंज थाना क्षेत्र में मवेशी तस्करी पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वाई वन पी कॉलेज के निकट स्थित एक ढावे पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान एक मिनी ट्रक में 26 मवेशियों को अवैध रूप से ले जाते हुए पकड़ा गया। मौके पर तीन मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से मवेशियों के संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान मो. इश्तियाक (सिमरी बख्तियारपुर निवासी), मो. जावेद (मथियापुर, थाना नवगछिया, जिला भागलपुर निवासी) और मोहम्मद यूनुस (थाना गोगरी, जिला खगरिया निवासी) के रूप में की गई है। पुलिस ने इन तीनों को मौके से हिरासत में लेकर एक मिनी ट्रक भी जप्त कर लिया है, जिसमें मवेशियों को अवैध रूप से ढोया जा रहा था। रानीगंज थाना के थानाध्यक्ष निर्मल यादवेंदू ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में मवेशियों की अवैध तस्करी की जा रही है।
इसी सूचना के आधार पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त मिनी ट्रक को पकड़ा थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। प्रारंभिक पूछताछ में यह पता चला है कि मवेशियों को दूसरे राज्य में बेचने के इरादे से ले जाया जा रहा था। हालांकि अभी इस मामले में और भी जांच की जा रही है ताकि इस अवैध तस्करी से जुड़े अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके।रानीगंज थाना क्षेत्र में मवेशी तस्करी की यह कोई पहली घटना नहीं है, लेकिन हाल के दिनों में पुलिस की सख्ती के चलते तस्करी के मामले कम हुए हैं। पुलिस लगातार इलाके में गश्त बढ़ा रही है और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर नजर रख रही है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बताते चले कि कुछ दिन पूर्व रानीगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 35 मवेशी सहित 20 मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया था























