संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
पलासी रविवार को जिला परिषद अध्यक्ष पप्पु अजीम ने पलासी प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया है वहीं पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पलासी प्रखंड का लगभग सभी पंचायत बाढ़ से प्रभावित है परंतु धर्मगंज पिपरा बिजवार डेहटी उत्तर एवं डेहटी दक्षिण पंचायत सर्वाधिक प्रभावित है वहीं उन्होंने कहा कि जहाँ तक गाड़ी जायेगी वहाँ तक जाऊंगा और प्रभावित लोगों से मिल कर कठिनाइयों से अवगत होने का प्रयास करूँगा और कहा कि अररिया जिला के बाढ़ प्रभावित सभी प्रखंडों का दौरा कर जायजा ले रहा हूँ
और उन्होंने डीएसओ संजय कुमार पलासी प्रखंड के प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव बीडीओ आदित्य प्रकाश एवं अंचल अधिकारी सुशील कांत सिंह एमओ अजीत कुमार अन्य लोग बताया कि बाढ़ के कारण लोग बेघर हो गए हैं वहीं सामुदायिक रसोई चलाने का आग्रह किया है वहीं इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य इमरान अजीम व पूर्व मुखिया हारुण राशिद व जिला परिषद सदस्य अमर सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे























