संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
धर्मेंद्र कुमार विश्वास बने अध्यक्ष और शमीम अनवर बने सचिव
पलासी प्रखंड क्षेत्र में रविवार को डेहटी उत्तर पंचायत के हनुमान चौक स्थित पैक्स भवन गोदाम में जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई है और संघ की मजबूती के लिए प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव का चयन किया गया है
वहीं बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद माजुद्दीन ने की है वहीं प्रखंड के 140 डीलरों में से 92 डीलरों ने बैठक में भाग लिया है वहीं चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करने से पहले दिवंगत पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुंदर लाल यादव के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया था वहीं संघ अध्यक्ष पद के लिए धर्मेंद्र कुमार विश्वास का नाम प्रस्तावित किया गया और सर्व सम्मती से अध्यक्ष पद के लिए चुन लिये गए हैं
वहीं सचिव पद के लिए मोहम्मद शमीम अनवर को चुना गया है वहीं संघ का चुनाव प्रक्रिया कमलेश्वरी प्रसाद चौधरी एवं इमतियाज आलम के देखरेख में संपन्न हुआ है वहीं इस अवसर पर संगठन के राज्यमंत्री मोहम्मद असलम अररिया नगर अध्यक्ष इमतियाज आलम जिला संगठन सचिव कमलेश्वरी प्रसाद चौधरी व जिला अध्यक्ष तेज नारायण यादव एवं जोकिहाट प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जियाउल रहमान उपस्थित थे वहीं नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव को डीलरॉ ने फूल माला पहना कर एवं रंग अबीर लगा कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया है
वहीं प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार विश्वास ने कहा कि जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ की तरफ से जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई है उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का हर संभव प्रयास करूँगा और जो भी कमी होगा उसको दुर करेेंगे























