पलासी प्रखंड में बाढ़ ने मचाई तबाही सड़कों पर बह रहा पानी, धान का फसल पानी में डुबा हुआ वहीं सभी पंचायतों में भारी तबाही मचाई है वहीं दर्जनों स्थान पर आज भी सड़कों के उपर से पानी बह रहा है वहीं सैकड़ों घरों में आज भी पानी घुसा हुआ है वहीं लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है और बहुत बड़े भू भाग में धान का फसल पानी में डूब गया है जो चिंता का विषय है
वहीं ब्रहकुंबा पंचायत में बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है वहीं बढोली गांव के पास मुख्य सड़क पर पानी बह रहा है
वहीं पिपरा और सोहनदर के बीच में दरगाहा के पास आज भी सड़क के उपर से तीन फीट पानी बह रहा है वहीं काशीबारी गांव में रतुआ नदी का पानी लोगों के घरों में घुस गया है वहीं डुमरिया व बढोली हरिजन टोला मनपुरा धुरगांव भटनियाँ खपड़ा तरबी ब्रहकुंबा सरवरिया टोल अन्य गांव में पानी लोगों के घरों में घुसा हुआ है बेलपरा गांव से ब्रहकुंबा जाने वाली सड़क के उपर से पानी बह रहा है
वहीं लोगों को खाने के लाले पड़े हैं वहीं पलासी धर्मगंज मुख्य सड़क पर बकनियाँ पुल और जरियाखारी गांव के बीच दो से तीन फीट पानी बह रहा है ब्रहकुंबा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ समाजसेवी संतोष मंडल कमलेश्वर यादव आदि ने प्रशासन से प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद करने एवं क्षतिग्रस्त धान के फसल का सर्वेक्षण कर उचित फसल क्षतिपूर्ति करने की मांग की है
33 केवी शहरी फीडर में मेंटेनेंस, 4 घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
नजरिया न्यूज़, अररिया। अररिया शहर के उपभोक्ताओं के लिए जरूरी सूचना है। विद्युत विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि...























