कुशेश्वरस्थान पूर्वी। गोविन्द पोद्दार।
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदियों में जलस्तर में वृद्धि होने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर क्षेत्र पर अपनी निगाहें जमाए हुए हैं। लगातार हो रही बारिश से प्रखंड क्षेत्र के कोसी व कमला बलान नदी के जलस्तर में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. इसे देखते हुए स्थानीय विधायक अमन भूषण हजारी, एसडीओ उमेश कुमार भारती, बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु एवं सीओ गोपाल पासवान ने उसरी, कोला, उजुआ सहित तटबंध किनारे बसे गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान तटबंध के निकट बसे लोगों को उंचे स्थान पर जाने की बाढ़ का जायजा लेते एसडीओ, विधायक, बीडीओ, सीओ व अन्य अधिकारी अपील अधिकारियों ने की।क्षेत्र में माइकिंग करा लोगों को सतर्क किया। निचले इलाके में बसे लोगों को उंचे स्थानों पर शरण लेने में किसी तरह की समस्या होने पर अंचल के हेल्प लाइन नम्बर पर संपर्क कर इसकी
सूचना देने को कहा, ताकि बाद प्रभावित लोगों का हरसंभव मदद किया जा सके। बता दें कि प्रखंड के इटहर, उसरी, उजुआ-सिमरटोका और तिलकेश्वर पंचायत पूरी तरह प्रभावित है इन पंचायतों में लगी धान की फसल बाढ़ के पानी के आगोश में समाने लगी है. बाढ़ की स्थिति देखते हुए प्रखंड प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ चुकी है. पदाधिकारी बारिश में भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंच रहे हैं.
मौके पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, मुखिया छेदी राय, गौतम प्रसाद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. इधर एसडीओ ने बताया कि कुशेश्वरस्थान इलाके में जलस्तर में काफी बढ़ोत्तरी होगी। फिलहाल पानी अभी नदी के पेट में ही है. जलस्तर में वृद्धि को लेकर लोगों को उंचे स्थान पर पहुंचाने व हरसंभव सहायता दिये जाने का आदेश सीओ को दिया गया है।























