वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
28 सितम्बर। बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज जिले में जल संसाधन विभाग के मुताबिक महानंदा, कनकई, रतुआ सहित अन्य सहायक नदि खतरे के निशान से उपर बह रहा है। बाढ़ अपने पीछे बर्बादी का मंजर छोड़ रही है। जिसके कारण जिले कई प्रखंड क्षेत्र बाढ़ के जद में आ चुकी है।नदी के आसपास बसने वाले ग्रामीण क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित है। बाढ़ के कहर से आफत में फंसे लोगों ने मदद की गुहार लगा रहे हैं।प्रशासन का दावा फेल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं दिखा एनडीआरएफ टीम , गांव के लोग अपने जान बचाने के जैसे तेसे सुरक्षित ठिकाने ढुंढ रहें हैं।जबकि जिला प्रशासन के मुताबिक जिले के सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कैम्प बनायी गयी है। लेकिन राहत कैंप तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों पहुंचे कैसे यह बड़ा सवाल है। वही किशनगंज प्रखंड अंतर्गत दौला पंचायत में बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने की कोई व्यवस्था नहीं दिखा। लालबाड़ी सहित कई गांव में बाढ़ का पानी घुस चुका है । इस गांव के करीब सात सौ परिवार बाढ़ में फंसे हैं गांव के संपर्क पथ पर अत्यधिक पानी व तेज बहाव के कारण लोग घरों में ही बाल बच्चें एवं ममेशी सहित फंसे हैं ।यहां के लोगों को राहत कैम्प तक जाने के लिए साधन उपलब्ध नहीं है। लोगों ने कहा कि सुबह से घरों में चुल्हा तक नहीं जला हैं। वही मौके पर सजाबुल हक नामक व्यक्ति मुढ़ी व अन्य राहत सामग्री लेकर रास्ते में बाढ़ का पानी देख रूका था और उस बाइक सवार से पूछने पर बताया कि लालबाड़ी गांव में अपने रिश्तेदार के लिए ले जा रहे हैं वे लोग गांव में सुबह से बाढ़ के कारण फंसे हैं
और खबर मिली कि सुबह से उनके घर में चुल्लहें तक नहीं जला है। इसलिए यह राहत सामग्री लेकर जा रहे है मंगर यहां गांव तक कैसे जाए रास्ते में बाढ़ का पानी जो भर चुका है।यह बड़ा सवाल था क्योंकि मौके पर जिला प्रशासन के तरफ न कोई एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची थी और गांव तक जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नही देखा गया। सजाबुल हक से ही वहां गांव में फंसे वार्ड मेम्बर का मोबाइल नंबर लिया उनको फोन लगा गांव का हालात जानने की कोशिश की और उसने गांव में बाढ़ के हालात पर विडियो संदेश भेज कर जानकारी दी। मोबाइल पर उसने बताया गांव में चारों ओर से बाढ़ का पानी से घिरा है। हमलोग सुबह से यहां भुखे -प्यासे पड़े हैं।उसने कहा कि मुखिया आदि को भी खबर दिया गया। लेकिन कोई राहत नहीं पहुंची है। वही मामले में मुखिया प्रतिनिधि अखलाकुर हुसैन से मोबाइल पर पुछने से बताया कि खबर मिलते ही मैंने सुबह यहां के हालात का जायजा लेकर लौटा हूं वहां जाने के लिए नाव की व्यवस्था के लिए लौटकर आ गया हूं। लेकिन नाव की व्यवस्था नहीं हो सकी। वहीं लालबाड़ी गांव के वार्ड नंबर 06/10/12/13/14 एवं 15 नंबर वार्ड सबसे ज्यादा प्रभावित होने की खबर मिली है। मामले में जिलाधिकारी विशाल राज को मोबाइल पर संपर्क कर उक्त गांव के हालात की जानकारी दिए जाने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। मौके पर प्रशासन टीम में शामिल बीडिओ नीरज कुमार,सीओ राहुल कुमार,सदर थाना प्रभारी संदीप कुमार, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अखलाकुर हुसैन सहित अन्य लोग शामिल थे। वही बीडिओ ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम जिला मुख्यालय से बाहर है अभी एनडीआरएफ की टीम को आने में कुछ वक्त लगेगा। बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने और राहत कैंप तक पहुंचाने के निर्देश दिया गया है।
आर. बी. कालेज परिसर में शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
समस्तीपुर(दलसिंहसराय (राज कुमार सिंह) रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता...























