आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज
रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 6 बढ़ौवा गांव में भैंस से धान चराने को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है। इस हिंसक झड़प में अजित कुमार, पिता शंभु यादव, गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल अजित कुमार और पप्पू यादव को तुरंत इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। उनके बाद अररिया रेफर कर दिया घायल पप्पू यादव ने मारपीट का आरोप ललन यादव और तारानंद यादव सहित अन्य लोगों पर लगाया है। वहीं दूसरी ओर, एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर गोली चलाने का भी आरोप लगाया है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। वही गोली चलने का आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है
घटना पर जानकारी देते हुए रानीगंज थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने बताया कि यह विवाद भैंस द्वारा धान चराने से शुरू हुआ, जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। पुलिस ने कहा कि आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल, घटना को लेकर गांव में भय का माहौल है और पुलिस मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए है।























