आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज
पीछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने रानीगंज नगर पंचायत के कई क्षेत्रों को जलमग्न कर दिया है। लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। शुक्रवार को सुबह से ही बारिश के तेज होने के कारण शहर के अधिकांश हिस्सों में पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।नगर के वार्ड 8 में स्थित अस्पताल चौक से पुरानीहाट जाने वाली सड़क, गुदरी बाजार से भरगामा मोड़ तक जाने वाली सड़क, 13 नंबर वार्ड में भरगामा मोड़ से बंगाली टोला जाने वाली सड़क और भरगामा मोड़ से गुप्ता टोला जाने वाली सड़क 2 फीट तक सड़कों पर भारी जल जमाव हो गया है। इसके अलावा भरगामा मोड़ से तेरासी टोला जाने वाली सड़क, अररिया सुपौल मुख्य मार्ग से पासवान टोला, वार्ड 5 में प्रेम नगर साधु आश्रम से कोरिया घाट, वार्ड 7 में हनुमान मंदिर से लाल नगर सिपाही टोला, और वार्ड 3 व 4 के कलावती नगर जाने वाली सड़कों पर भी जलभराव की स्थिति गंभीर बनी हुई है।कई रास्तों पर भरे पानी के कारण पैदल राहगीरों और वाहन चालकों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कई सड़कों पर पानी इतना ज्यादा भर गया है कि वहां से गुजरना लगभग असंभव हो गया है। बारिश के कारण नगर के अधिकांश सरकारी कार्यालयों, बैंकों और बाजारों का माहौल भी अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। जनसाधारण अपने जरूरी कार्यों के लिए बाहर निकलने से बच रहे हैं, और बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासन को पहले ही जल निकासी के पर्याप्त प्रबंध करने चाहिए थे, ताकि ऐसी स्थिति में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। कई इलाकों में जल निकासी व्यवस्था की कमी के चलते बारिश का पानी लंबे समय तक जमा हो जाता है, जिससे स्वास्थ्य समस्याओं का भी खतरा बढ़ जाता है।बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से तत्काल राहत कार्य शुरू करने और सड़कों से पानी निकालने की अपील की है। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों ने इस स्थिति से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही होती नजर नहीं आई है। वहीं शनिवार को भी मौसम खराब रहा एवं शाम 4:00 बजे तक अंधेरा छाया रहा जनजीवन अस्थि व्यस्त रहा























