नजरिया सम्वाददाता बारसोई कटिहार
विधायक महबूब आलम और उनकी पत्नी जूही महबूबा ने बारसोई बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर के निकट बने नए शॉपिंग मॉल आर एन मार्ट का पिता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक श्री आलम ने कहा कि एक ही छत के नीचे सारी जरूरत के समान की खरीदारी सहूलियत के साथ हो जाती है। इसलिए आजकल इस तरह की बड़ी दुकान जिसे आधुनिक भाषा में माल या मार्ट भी कहते हैं। का प्रचलन हो आया है। और छोटे-मोटे बाजारों में भी इस तरह के दुकान खुलने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए इस तरह के बाजार अच्छे हैं। बता दे कि उक्त मार्ट में बेबी जॉन नाम का एक हिस्सा है जहां जन्म लेते बच्चे से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए उनकी जरूरत का हर सामान उपलब्ध है। तेल, साबुन, जूते सहित कपड़े इत्यादि बच्चों के सभी कुछ यहां मिल जाते हैं। जबकि दूसरी मंजिल पर महिलाओं के लिए लेडिस जॉन बनाया गया है। जिसमें महिलाओं और लड़कियों के हर तरह के परिधान यहां उपलब्ध है।
वहीं उक्त मार्ट के संचालक के अभिभावक वरीय अधिवक्ता तोहिद अख्तर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अच्छी सुविधा और सही कीमत पर सामान उपलब्ध करने हेतु तथा ठगाई से बचने के लिए हम लोगों ने इस तरह के प्रतिष्ठान की शुरुआत की है। मुझे उम्मीद है कि लोग इसका लाभ उठाएंगे। बता दें की लेडीज जॉन का उद्घाटन जूही महबूबा ने फीता काट कर किया वहीं इस अवसर पर शिकारपुर पंचायत के मुखिया हाजिक हसन अंसारी बारसोई अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सूत्रधार, पूर्व वार्ड पार्षद अनिल कुमार साह इत्यादि व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित थे।























