समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)
रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय परिसर में शनिवार को महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में “स्वच्छता ही सेवा मुहिम -2024” के तहत महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के तहत स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय प्रांगण में घूम – घूमकर स्वच्छता से संबंधित नारे लगाते हुए झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। छात्रों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर झा ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत वासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए खुद को स्वस्थ रखने का मूल मंत्र दिया था। गांधी के सपने को साकार करने हेतु पूरा भारत वर्ष सत्रह सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
इसी कड़ी में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर समाज को सकारात्मक संदेश देने का काम किया है। स्वच्छता का भाव हमारे संस्कार में होना चाहिए। स्वच्छता से शरीर स्वस्थ होता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। अतः हम सभी को स्वच्छता के प्रति खुद जागरुक रहते हुए पास- परोस के लोगों के इसके प्रति जागरूक करना होगा। ऐसा करके ही हम स्वच्छ, स्वस्थ एवं खुशहाल समाज व राष्ट्र का निर्माण कर पाएंगे।
मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय, डॉ. मुकेश कुमार झा आदि, शिक्षकेतर कर्मचारी, स्वयं सेवक नंदनी प्रिया, शबनम प्रिया, निशा कुमारी, मुस्कान कुमारी, अनीश राज, शाहीन यासमीन, अर्जुन कुमार, पल्लवी कुमारी,डोली कुमारी, ज्योति कुमारी,मधु कुमारी, कंचन कुमारी, सरिता कुमारी, खुशबू कुमारी, श्वेता कुमारी, सौम्या रानी,साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी, प्रीति कुमारी, नेहा कुमारी,नीतू कुमारी, पूजा कुमारी, मोना कुमारी, सुमन कुमारी, कामिनी कुमारी, अंजलि कुमारी, सुमन कुमारी आदि सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
33 केवी शहरी फीडर में मेंटेनेंस, 4 घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
नजरिया न्यूज़, अररिया। अररिया शहर के उपभोक्ताओं के लिए जरूरी सूचना है। विद्युत विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि...























