संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
पलासी प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य प्रकाश ने ब्रहकुंबा पंचायत के विभिन्न वार्डों में संचालित जनकल्याणकारी योजना हर घर नल का जल की जाँच- पड़ताल की है वहीं इस क्रम में उन्होंने क्रमशः वार्ड नंबर 1,4,5,6,7,12,13 एवं 14 में हर घर नल का जल योजना की बिंदुवार जाँच की है वहीं जाँच के क्रम में स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर 6 में 15 परिवार, वार्ड नंबर 4 में 20 परिवार, वार्ड नंबर 6 में 115 परिवार व वार्ड नंबर 7 में 165 परिवार तथा वार्ड नंबर 14 में 125 परिवार ऐसे हैं जो आज भी इस योजना के लाभ से वंचित हैं
वहीं पलासी प्रखंड बीडीओ आदित्य प्रकाश ने सभी वार्डों के पंप ओपरेटरों को प्रति दिन सुबह छह बजे से नौ बजे तक व दोपहर एक बजे से दो बजे तक एवं शाम चार बजे से छह बजे तक नियमित रूप से शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने का निर्देश दिए हैं वहीं वार्ड नंबर छह एवं एक में लो वोल्टेज के कारण सिस्टम के कार्य नहीं करने की समस्या से भी लोगों ने अवगत कराया है वहीं जाँच के दौरान ब्रहकुंबा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष मंडल उपस्थित थे























