संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
पलासी थाना क्षेत्र के द्वारगांव वार्ड नंबर चौदह में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच गाली गलौज व मारपीट व छिनतई का मामला सामने आया है वहीं दोनों पक्षों ने एक दुसरे पक्ष पर एक ही प्रकार का आरोप लगाया है और प्राथमिकी दर्ज कराया है प्रथम पक्ष की फूलो देवी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मैं और मेरी पुत्री ने बिश हजार रुपये जमा करने किसान चौक स्थित सीएसपी गई थी और पूर्व से मौजूद गनीता देवी व रंजन पासवान व रवि पासवान नागीन देवी ने मुझे रोका और गाली गलौज करने लगे थे वहीं मना की तो मारपीट किया और बिश हजार पांच सौ रुपये छिन लिया वहीं द्वितीय पक्ष की गनीता देवी ने कहा है कि फूलो देवी व संगम देवी व सुलोचना कुमारी व हप्पू पासवान निरो देवी तथा राहुल पासवान ने मेरे साथ मारपीट किया और पांच सौ रुपये छिन लिया है वहीं पलासी थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने मामले की छानबीन कर रही है