कुशेश्वरस्थान / दरभंगा (गोविन्द पोद्दार )
कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु गुरुवार को सीएचसी कुशेश्वरस्थान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 सोहराब बिना सूचना के गायब मिले। जांच में सीएचसी के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों का उपस्थिति पंजी की मांग करने पर पंजी उपलब्ध नही कराया गया। अस्पताल में भर्ती दोनों मरीजों से पूछाताछ करने पर सभी ने नाश्ता और भोजन नहीं मिलने की बात कही। मरीजों ने फल और चाय बिस्कुट भी नहीं देने की बात बताई। इस मामले में स्वास्थ्य प्रबंधक लोकेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ओम शांति एंटरप्राइजेज को मरीजों के फल, खाना एवं नाश्ता देना है। लेकिन आपूर्तिकर्ता द्वारा मरीजों को भोजन, नाश्ता नहीं दिया जाता है। अस्पताल में 7 बीएएमएस तथा 2 एमबीबीएस चिकित्सक, 25 स्वास्थ्य कर्मी, 22 एएनएम और 09 सुरक्षा गार्ड प्रतिनियुक्त है। जिसमें दोनों एमबीबीएस चिकित्सक अस्पताल में नदारद थे। वहीं रोस्टर के मुताबिक 3 सुरक्षा गार्ड बिना ड्रेस के ड्यूटी पर उपस्थित थे। बीडीओ ने सुरक्षा गार्ड को नियमित ड्रेस में ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया। सूत्रों के अनुसार चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 सोहराब का बिरौल में निजी क्लीनिक है। डॉ0 सोहराब अपना पूरा समय निजी क्लीनिक पर देते है। यही वजह है कि वे बराबर सीएचसी से गायब रहते हैं। बीडीओ श्री जिज्ञासु ने बताया कि निरीक्षण में पाए गए अनियमितता के संबंध में वरीय पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।