नजरिया न्यूज़ पूर्णिया। पत्रकार से बदसलूकी और गाली-गलौज किए जाने के मामले में ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल और केहाट थाना के एसआई वीरेन्द्र कुमार सिंह पर एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने के. हाट थाना के एसआई बीरेन्द्र कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, ट्रैफिक डीएसपी कौशल को शोकॉन किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पत्रकारों के साथ बदसलूकी के मामले में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार को जांच करने का निर्देश दिया गया था। उन्होंने घटनास्थल पहुंचकर जांच की। वहां लगे सीसीटीवी की जांच कर रिपोर्ट सौंपा। जांच रिपोर्ट के बाद के. हाट थाना के एसआई वीरेन्द्र कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। बता दें कि बीते दो दिन पूर्व न्यूज कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल और केहाट थाना के एसआई बीके सिंह ने बदसलूकी की। उन्होंने पत्रकारों को तस्वीर मोबाइल में कैद करते हुए एफआईआर दर्ज कर जेल भेज देने देने की धमकी दी थी। वहीं, ट्रैफिक डीएसपी ने कुछ पत्रकारों को पकड़कर ट्रैफिक थाने तक लाया था। घटना की सूचना मिलते ही शहर के सभी पत्रकार ट्रैफिक डीएसपी और के. हाट थाना के एसआई के बदसलूकी का विरोध करने लगे।
सभी पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए डीआईजी विकास कुमार और एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा से घटना के दिन मै ही शिकायत की। एसपी ने पत्रकारों से कहा कि अगर आपलोगों के साथ बदसलूकी की गई है, तो वे जांच कराते हैं। दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। पत्रकारों ने घटना के दूसरे दिन फिर से डीआईजी विकास कुमार से मिलकर अपनी बातें रखी। बदसलूकी करने वाले ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल और के. हाट थाना के एक वीरेन्द्र कुमार सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इधर, सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने के. हाट थाना में सभी पुलिसकर्मियों से पत्रकारों के साथ कुशल व्यवहार करने का निर्देश दिया।