भरगामा।
जिला समादेष्टा सह अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देश पर भरगामा अग्निशमन टीम के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में भरगामा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व ब्लाॅक चौक स्थित दवाई दुकानदार को आग से बचाव के लिए पोस्टर पंपलेट के माध्यम से जानकारी दी गई व अगलगी से बचाव के लिए दिशा-निर्देश दिए गये। जानकारी देते अग्निचालक सिपाही सुमन कुमार ने सभी दवाई दुकान पर Co2 फायर स्टूगेसर, Abc स्टूगेसर, बालू भरा पांच बाल्टी आगे रखा रहना चाहिए जिससे दुर्घटना के समय मददगार साबित हो सके। बिजली की तार, स्विच अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए ताकि शार्ट सर्किट की संभावना नहीं रहे।
बिजली तार के जोड़ को कभी भी प्लास्टिक से नहीं बांधें। अग्निशमन कर्मी कालीचरण ने कहा सभी अपने-अपने घर में अग्निशमन विभाग का नंबर जरूर रखें, ताकि किसी भी प्रकार का हादसा होने पर समय पर मदद मिल सके।