दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के मतदान के लिए बूथों पर रहेगी विशेष सुविधाएं
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज।
आज नामांकन पर्चा वापस लेने की अंतिम तिथि थी। कुल15 उम्मीदवारों ने तीन उम्मीदवारों नामांकन वापस ले लिया। वहीं किशनगंज प्रखंड परिसर में मतदान करने हेतु दिव्यांगजानों एवं वृद्धजनों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ जनों को मतदान हेतु चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए जा रही सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि चुनाव आयोग द्वारा मतदान हेतु हर भूत पर व्हीलचेयर राम इत्यादि की व्यवस्था है जिससे कोई भी वृद्धिजन या दिव्यांगजन सुगमता पूर्वक अपना मतदान कर सकते हैं। 
उपस्थित लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान, मतदान रैली, शपथ ग्रहण,स्लोगन इत्यादि के माध्यम से वोट करने का आह्वाहन किया गया।
कार्यक्रम में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक एवं सभी कर्मीगण उपस्थित रहे ।
*तीन उम्मीदवारों ने नामांकन लिया वापस:*
आज दिनांक 08.04.2024 को नामांकन वापस करने की तिथि थी जिसमें पूर्व से पर्चा दाखिल किए तीन प्रत्याशियों ने नाम वापस किया,जो इस प्रकार है:-
(1) श्री प्रदीप बैठा
(2) मो. जाफर हुसैन एवं
(3)श्री दिलीप पासवान
अतः तीन उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के उपरांत,किशनगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल पंद्रह(15)प्रत्याशियों में अब मात्र बारह(12)उम्मीदवार ही शेष बचे हैं जिनका भाग्य का फैसला किशनगंज जिला के वोटरों द्वारा दिनांक 26 अप्रैल को किया जाएगा।
गौरतलब हो कि दिनांक:-26-04-2024 को किशनगंज में लोकसभा का चुनाव निर्धारित है।
नामांकन वापसी की संपूर्ण प्रक्रिया में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला के अलावा जिले के विभिन्न पदाधिकारी गण यथा श्री मनोज कुमार रजक(जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी),श्रीमती परवीन जहाँ(उप निर्वाचन पदाधिकारी),श्री अमरेंद्र कुमार पंकज(अपर समाहर्ता),श्री कुंदन कुमार सिंह(जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी-सह जिला योजना पदाधिकारी- सह-विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय प्रशाखा)के साथ समाहरणालय के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।























