मतदाता जागरूकता को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के द्वारा चुनाव चौपाल व महिला जागरूकता कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
जिलेवासी निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करे, जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने की अपील
वीरेंद्र चौहान/बीरेंद्र पांडेय, नजरिया न्यूज, किशनगंज, 02 अप्रैल |
जिले में आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा आम चुनाव को लेकर जिले में मतदान प्रतिशत का अपना ही नहीं देश का रिकॉर्ड भी ध्वस्त करने के लिए जिला प्रशासन किशनगंज पूरी ताकत झोंक दी है। जिला प्रशासन के इस सपने को हम लोग साकार करेंगे। यह बात मातदाता जागरूकता अभियान चला रही आंगनवाड़ी सेविकाओं ने नजरिया न्यूज से बातचीत में कहा है। महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के द्वारा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र 52 , 54 , 55 में चुनाव चौपाल के जरिये महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सभी लोग मतदान करें: जिला पदाधिकारी
विदित हो की जिले के कुछ क्षेत्रो में विगत विधानसभा चुनाव में 60 प्रतिशत से कम वोटिंग हुई थी वहां चुनाव चौपाल के जरिये जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे स्थानीय बीएलओ , आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता , आशा कार्यकर्त्ता एवं एएनएम् सभी महिलाओं को लोकसभा आम चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक कर रहीं हैं ।
जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला ने कहा कि मतदान करना मौलिक अधिकार है। सभी लोग आने वाले चुनाव में मतदान करें।
स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित चुनाव चौपाल में सभी जिलेवासियों को निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान की शपथ दिलाई जा रही है । सभी जिले वासियों से अपील है की स्वयं भी मतदान करें एवं ओरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
स्वीप कार्यक्रम का लक्ष्य:
जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करवाने के लिए सभी विभागों के द्वारा चुनाव चौपाल का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मतदाताओं को अपना अधिकार के तहत मतदान करने के साथ ही ईवीएम, वीवीपैट मशीन से मतदान करने की प्रकिया बताई जा रही है । मतदाताओं को मतदान करने का संकल्प दिलाया जा रहा है । अपने क्षेत्र से अच्छे जनप्रतिनिधियों के चुनाव के लिए लोगों को मतदान करना बहुत जरुरी है।
लोकतांत्रिक देश में लोग मतदान द्वारा अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं।इसके लिए हर एक मतदाता का मतदान बहुत जरुरी होता है।इसलिए हर वयस्क मतदाताओं को मतदान अवश्य करना चाहिए। ऐसी जानकारी लोगों तक पहुँचाने और उन्हें मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वीप अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी , आईसीडीएस, जीविका दीदी भी पूरी निष्ठा से जुड़ी हुई हैं।सभी क्षेत्रो में सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ ही आशा , आंगनवाड़ी सेविकाएँ और सहायिकाएं एवं जीविका दीदी भी घर तक जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य दस्तावेजों को वैकल्पिक पहचान पत्र उपयोग कर वोट दे सकते हैं।
सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं: प्रियंका श्रीवास्तव, सीडीपीओ कोचाधामन:
जिले के स्वीप कोषांग में पदस्थापित कोचाधामन की समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रियंका श्रीवास्तव ने बताया कि जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला के दिशा निर्देश के आलोक में आयोजित चुनाव चौपाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के द्वारा सभी ग्रामीणों को बताया गया की जिले के सभी मतदाता को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए है, मतदान केन्द्रों पर मत डालने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऐसे मतदाता जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत करना होगा। वहीं वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों द्वारा जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक, डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैनकार्ड, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणित फोटो मतदाता पर्ची इसके साथ ही सांसदों, विधान परिषद, विधान सभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र तथा आधार कार्ड शामिल है।
विभिन्न गतिविधियों द्वारा किया जा रहा लोगों को जागरूक :
समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रियंका श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान करना हर एक वयस्क व्यक्ति का अधिकार है जिसका उन्हें लाभ जरूर लेना चाहिए. लेकिन बहुत से लोग इसके लिए जागरूक नहीं रहते. घर के काम और जरूरी दिनचर्या निभाने में लोग मतदान को अहमियत नहीं देते. इसके लिए लोगों को जागरूक होना चाहिए और उन्हें यह समझना चाहिए कि उनका एक वोट उनका अगला पांच वर्ष निर्धारित करता है. अपने क्षेत्र में सही प्रतिनिधि का चुनाव के लिए उनका एक वोट बहुत मायने रखता है. इसलिए उन्हें वोट डालने जरूर जाना चाहिए. ऐसी सभी जानकारियां हर घर तक पहुँचाने में सभी आईसीडीएस कर्मी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन कर रही है. रंगोली बनाकर, रैली निकालकर, ग्रामीण क्षेत्रों में संगोष्ठी, बैठकों का आयोजन कर लोगों को मतदान करने के लिए सेविकाएँ और सहायिकाएं प्रेरित कर रही है. इसमें सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं और सीडीपीओ भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
====================
“26 अप्रैल दिन शुक्रवार, किशनगंज वोट के लिए तैयार”
#kishanganj_Ready_To_Vote
#ICDS Kishanganj
#SVEEP_kishanganj
#Door_to_Door_Campain
#Booth #Low_VTR
#No_Voter_To_Be_Left_ Behind
#Dial_1950
#CEO_Bihar
#ECI
#Lok Sabha_Elections_2024
मेरा वोट,मेरा अधिकार
====================























