नजरिया न्यूज़
धमदाहा /पूर्णिया ।
लोकसभा चुनाव को लेकर के धमदाहा थाना पुलिस ने लालू पासवान सहित पांच लोगों पर सीसीए का प्रस्ताव भेजा है। जबकि थाना क्षेत्र के 667 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष कनिष्क श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 6 महीने से सक्रिय अपराध में शामिल थाना क्षेत्र के पांच लोगों पर सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसमें मुख्य रूप से धमदाहा उत्तर लालू पासवान, चंदरही गांव के मिथिलेश मेहता, धमदाहा कोरयानी ठाकुरबाड़ी टोला के राजीव कुमार एवं कुकरौन नंबर 1 के सौरभ चौधरी का नाम शामिल है। इसके अलावा चुनाव में माहौल खराब करने तथा क्षेत्र को प्रभावित करने को लेकर चिन्हित क्षेत्र के 667 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है। जिसमें से अधिकतर लोगों पर बॉन्ड डॉन की कार्रवाई किया गया है। प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि जिन लोगों पर सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है उनके द्वारा चुनाव में उपद्र करने की संभावना है तो हाल के दिनों में सक्रिय अपराध में शामिल रहे हैं। हालांकि रवि मेहता को धमदाहा थाना पुलिस ने स्मैक का खरीद बिक्री करने को लेकर गिरफ्तार किया था तथा फिलवक्त वह जेल में बंद है।