नजरिया न्यूज़
धमदाहा/ पूर्णिया ।
धमदाहा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव से एक पाइप गन, दो देसी कट्टा एवं 6 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि छापामारी के दौरान हथियार को रखने में शामिल एक अन्य आरोपी घटनास्थल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष धमदाहा कनिष्क श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना पर उनके नेतृत्व में धमदाहा थाना पुलिस दल में शामिल पुलिस निरीक्षक कुमार अभिनव, अवर निरीक्षक रेशम कुमारी, अंशु कुमारी, जितेंद्र प्रसाद एवं थाना पुलिस ने दमगड़ा गांव निवासी सैनी दास के घर में छापामारी किया छापामारी के दौरान उसके घर से एक पाइप गन, दो देसी कट्टा एवं बंदूक की चार गोली तथा राइफल की दो जिंदा कारतूस भी उसके घर से बरामद किया गया है। जबकि छापामारी के दौरान सैनी दास का पुत्र रूपेश कुमार पुलिस की आंख में धूल झोंक कर भाग निकला है। बाद में पुलिस द्वारा अग्नेयास्त्र की जांच करने पर देशी कट्टा से कारतूस का खोखा बैरल के अंदर से बरामद हुआ है। इस मामले को लेकर पुलिस ने धमदाहा थाना में गिरफ्तार आरोपी सैनी दास एवं उसके पुत्र पर अवैध हथियार एवं कारतूस रखने तथा गोली चलाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। फरार आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। साथ ही पुलिस आरोपी से बरामद हथियार एवं कारतूस के खरीदारी के संबंध में भी पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि क्षेत्र में बाहर से हथियार लाकर सप्लाई कर रहा है। साथ ही हाल के दिनों में हुए किन-किन अपराधी घटनाओं में भी गिरफ्तार आरोपी की संलिप्तता खंगाल रही है।