बीरेंद्र पांडेय, शिक्षा संवाददाता किशनगंज, 21 मार्च
जिले में 26 अप्रैल दिन को सांसद पद के लिए मतदान होगा। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जिले में 66.34% मतदान हुआ था। इस वर्ष मतदान 80 प्रतिशत से ऊपर का लक्ष्य है।
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चल रहा है। ग्रामीण मतदाताओं को प्रेरित कर बूथ तक लाने की जिम्मेदारी आशा, आंगनबाड़ी को सौंपी गई है। दरअसल, पुरुष मतदाता तो वोट डालने के लिए बूथ पर स्वयं आते हैं, मगर महिला मतदाता कोई न कोई परेशानी बताकर बूथ तक जाने में दिलचस्पी नहीं दिखाती हैं। इसलिए इस बार गांव में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा उन्हें बूथ तक लाने में अहम भूमिका निभाएंगी।
इसी लक्ष्य को लेकर गुरुवार को आशा के द्वारा हस्ताक्षर अभियान के साथ रैली भी निकली गयी जिसमे बूढ़ा हो या जवान, सभी करें मतदान जैसे नारे लगाते हुए रैली के माध्यम से जन-जन को वोट देने के लिए जागरूक किया गया
चाहे जो हो मजबूरी वोट देना बहुत जरूरी:
यह बोलते हुए आशा का समूह 26 अप्रैल को मतदान करने की अपील सभी से की। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य क्रन्द्र के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सहित सैकड़ों आशा मतदाता जागरूकता रैली में शामिल हुई।
सभी ग्रामीण बिना डरे मतदान करें – सिविल सर्जन:
सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने शुभारंभ में कहा कि मतदान करने से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। इस अपील के साथ ही मतदाता जागरूकता रैली शुरू हूई। इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने का काम आशा समूह ने किया।
आशा समूह की महिलाओं के हाथों में तख्ती थी।
जन-जन की यही पुकार, वोट देना अबकी बार. जैसे नारे लगाते हुए रैली के माध्यम से जन-जन को वोट देने के लिए जागरूक रैली आगे बढ़ रही थी।
मतदान के दिन‘खाना नहीं बनाएंगे वोट देने जायेंगे,पहले मतदान फिर जलपान, आदि नारे गूंजते रहे़ ।
मालूम हो कि मतदाता जागरूकता रैली अब तक विभिन्न संगठनों व संस्थाओं द्वारा प्रखंड मुख्यालयों में हीं निकाली जाती रही है़। गांव में निकाली गयी यह मतदाता रैली लोगों में आकर्षण का केंद्र रही़ | रैली के माध्यम से ग्रामीणों से मतदान अवश्य करने की अपील का प्रभाव लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत को लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में कारगर साबित होगा। मतदान 80 प्रतिशत से अधिक होगा।























