बीरेंद्र पांडेय, शिक्षा संवाददाता, नजरिया न्यूज, किशनगंज, 19मार्च।
वीडियो परिचय:
बांग्लादेश की सीमा से 15 -20किमी दूर बिहार प्रदेश का किशनगंज जिला स्थित हैं। यहां की स्थानीय भाषा सुरजापुरी है। नेपाली, बांग्ला और हिंदी भाषा से सुरजापुरी भाषा को शब्द और लहजा मिला हुआ है। किशनगंज देश का सबसे बड़ा मुस्लिम बहुल और बेहद शांतिप्रिय क्षेत्र है। सुरजापुरी भाषा में भारत निर्वाचन आयोग की लोकसभा चुनाव को लेकर अपील स्थानीय प्रशासन ने स्थानीय भाषा सुरजापुरी भाषा में वीडियो जारी किया है। वीडियो संदेश हर मतदाता तक पहुंचाना हम सभी नैतिक दायित्व है।























