=आयुष्मान कार्ड धारक व्यक्ति साल में पांच लाख खर्च तक इलाज फ्री में करा सकता है। किसी के पास राशन कार्ड है, तो उसके परिवार के सभी सदस्यों को आयुष्मान भारत के तहत इलाज का लाभ मिलेगा। पीएम आयुष्मान योजना की सूची में अगर किसी का नाम नहीं होगा, तो उस राशन कार्ड धारी का सीएम आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनेगा…
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज, 09मार्च।
जिले के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्धेश्य से स्वास्थ्य संस्थानों में हर तरह की सुख सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है।सामुदायिक स्तर पर बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंच सके, इसको लेकर सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग काफी गंभीर है। एक भी जरूरतमंद स्वास्थ्य सेवा से वंचित नहीं रहे और यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। जिसे सार्थक रूप देने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग प्रयत्नशील है | जिले में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों को आम जनमानस तक पहुंचाने को लेकर आवश्यक पहल लगातार की जा रही है। गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण को लेकर किये जा रहे विभागीय प्रयासों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशानुसार सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में शनिवार को आयोजित बैठक में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी |
बैठक में सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम ने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन मामले में प्रखंडवार उपलब्धियों की गहन समीक्षा की। इस क्रम में सबसे अधिक जोड़ मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभुको का कार्ड बनाने पर रहा वही टेली कंस्लटेशन, स्वास्थ्य संस्थानों में ओपीडी सेवाओं का संचालन, गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, सुरक्षित प्रसव, टीबी मुक्त भारत अभियान सहित महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।
बैठक में सिविल सर्जन, डीएस , एनसीडीओ ,डीपीएम् , एसएमसी यूनिसेफ , डब्ल्यूएचओ के एसएम्ओ , सीफार के जिला समन्वयक ,पिरामल स्वास्थ्य के टीम , सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंन्धक सहित अन्य मौजूद रहे ।
जिले के जिससे 345665 परिवार के 128263 लोगों को योजना का लाभ मिलेगा.
जिले में सभी राशन कार्डधारी का आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनाने की योजना की शुरुआत 2 मार्च से की गई है। समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम ने बताया की शिविर में अब तक 76803 लोगों का कार्ड बनाया जा चुका है। आयुष्मान भारत के डीपीसी पंकज कुमार ने बताया सभी राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिल रहा है। इसका मतलब यह है कि राशन कार्ड वाले परिवारों को प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का मुफ्त चिकित्सा उपचार निर्धारित अस्पतालों में मिल सकता है। योजना के तहत अब जिले के 3,45,665 परिवार के लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। जिसमें 2,40,234 लोगों का अब तक कार्ड बनाया जा चुका है।
योजना से लाभ उठाने के लिए लोग खुद से भी अपना कार्ड बना सकते हैं और सक्षम लोग कार्ड बनाने में दूसरे की भी मदद कर सकते हैं। कार्ड बनाने के लिए गूगल प्ले स्टोर (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp&pcampaignid=web_share) से आयुष्मान अप्प डाउनलोड करें।
इस वीडियो ( https://youtu.be/NboImtrmO3I?si=XZ6Wtc_Xy33BB7wZ ) की मदद से आयुष्मान अप्प डाउनलोड करना सीखें |
इस वीडियो ( https://youtu.be/FPURyFO_Yvs?si=o4lyNxqJQgKQKwHY )की मदद से, आयुष्मान अप्प पर अपना पंजीकरण करना,आयुष्मान कार्ड बनाना और डाउनलोड करना सीखें |
अपना पंजीकरण करें और अपने परिवार और अन्य लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाएं।
*सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची पाएं: नीचे दिए गए कमेंट्स में लिंक ( https://hospitals.pmjay.gov.in/mapsPlotting.htm )के ज़रिए अस्पतालों की सूची प्राप्त करें।निर्धारित अस्पतालों में अपना कार्ड दिखाकर कैशलेस इलाज का लाभ उठाएं। डीपीसी ने लोगों से अपील किया की यह महत्वपूर्ण जानकारी अपने परिवार, अन्य लोगों और अपने समुदाय के साथ साझा करें।
कार्ड बनाने को राशन कार्ड अनिवार्य:
सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम ने बताया कि पीएचएच और अंत्योदय योजना के तहत राशन कार्ड बनता है। इस दोनों राशन कार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। एक भी व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं रहेगा। कार्ड बनाने के लिए सरकार के स्तर से सीएससी संचालकों को जिम्मा दिया गया है। जन वितरण प्रणाली विक्रेता के यहां कैंप लगेगा और वहां वंचित लोग आएंगे और सीएससी संचालक आयुष्मान कार्ड बनायेंगे।
आयुष्मान कार्ड धारक व्यक्ति साल में पांच लाख खर्च तक इलाज फ्री में करा सकता है। किसी के पास राशन कार्ड है, तो उसके परिवार के सभी सदस्यों को आयुष्मान भारत के तहत इलाज का लाभ मिलेगा। पीएम आयुष्मान योजना की सूची में अगर किसी का नाम नहीं होगा, तो उस राशन कार्ड धारी का सीएम आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनेगा।
मरीजों की बेहतर जांच के लिए टेलीकंसल्टेंसी पर भी रहेगा फोकस :
सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम ने सभी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारियों को टेलीकंस्लटेंसी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों तक ज्यादा से ज्यादा लोगों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया। स्थानीय क्षेत्रों में चिकित्सकीय सहायता मिलने से लोगों को सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में ज्यादा भरोसा बढ़ेगा और लोग सामान्य बीमारियों की समय पर ईलाज करवाते हुए ज्यादा स्वास्थ लाभ उठा सकेंगे। समीक्षा बैठक में सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को गर्भवती महिलाओं के नियमित जांच के बाद माँ और बच्चों के स्वास्थ की सटीक जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नियमित रिपोर्ट करने का आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड में गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जाता है। इसमें जांच करवाने वाली गर्भवती महिलाओं के स्थिति की रिपोर्टिंग जरूरी है। जिस प्रखंड के एएनसी जांच में कमी है वहां ठीक करने की जरूरत है। एएनसी जांच में कम हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली महिलाओं की पहचान करने वाले अस्पताल प्रबंधकों को इसमें विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है। हाई रिस्क प्रेग्नेंसी महिलाओं की समय पर पहचान हो सके इसके लिए सभी प्रखंड के चिकित्सा अधिकारियों को नियमित रूप से आशा कर्मियों के साथ बैठक कर योजना बनाने का निर्देश दिया गया है। गर्भवती महिलाओं को माँ और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए समय पर अस्पताल पहुँचकर संस्थागत प्रसव कराने पर भी जोर देने का निर्देश दिया गया है।























