वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज,09मार्च।
दुष्कर्म और हत्या मामले में आरोपित अभियुक्त को 24घंटे के अंदर गिरफ्तार करके पहाड़कट्टा पुलिस ने कानून के शासन को संदेश दिया है।
जानकारी के मुताबिक
अहमद रजा और मो.अब्बास, दोनो ग्राम मसना बस्ती बगलबाड़ी, थाना-पहाडकट्टा, किशनगंज के विरुद्ध थाना में मामला अंकित किया गया था। इससे पहले वारदात की सूचना पर सशस्त्र बल के साथ पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची थी। शव को अपने कब्जे में लेकर विधिवत् अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेजा था।
अनुसंधान के क्रम में 08 मार्च को नामजद अभियुक्त अहमद रजा साकिन-मसना बस्ती बगलबाड़ी, थाना-पहाडकट्टा,किशनगंज को पहाड़कट्टा पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया ।























