बथनाहा संवाददाता रंजन राज
अंतर्राष्टीय महिला दिवस के अवसर पर 56वीं वहिनी कमांडेंट श्री सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन में 56वीं वाहिनी, जागरण कल्याण भारती, फारबिसगंज एवं जिला प्रशासन अररिया के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम, वाहिनी के कमान्डेंट श्री सुरेन्द विक्रम, शम्भू रजक सहायक निदेशक बाल संरक्षण अधिकारी अररिया एवं प्रभारी संदीक्षा अध्यक्षा द्वारा अखंड दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर उपस्थित वाहिनी के कमांडेंट श्री सुरेन्द विक्रम द्वारा समस्त स्कूली छात्राओं, आम नागरिकों एवं वाहिनी के कार्यक्षेत्र अंतर्गत समस्त विकास मित्र, संदीक्षा सदस्यों एवं समस्त कार्मिकों को उनके परिवार जन सहित महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिया गया। उपस्थित सर्वजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के दिवस को मनाने का मूल उद्देश्य सम्पूर्ण नारी शक्ति को सम्मान, उनके सर्वागीण विकास हेतु संकल्पित कार्य किया जाए।
इसके अतिरिक्त श्री विक्रम द्वारा जेंडर संवेदनशीलता विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिए गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज की तारीख में महिलाएं चाहे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा हों या रिसर्च क्षेत्र में हों सभी क्षेत्रों में पुरुष से आगे प्रथम स्थान प्राप्त कर रही हैं अतः मैं आप सभी से अपील करता हूँ कि महिला दिवस को सिर्फ दिवस मनाने तक ही सीमित न रखें बल्कि अपने दैनिक जीवन से लेकर व्यवसायिक जीवन तक महिलाओं को बिना किसी भेदभाव के उचित सम्मान दें।
उनके द्वारा महिलाओं को केंद्रीय पुलिस बल में महिलाओं को शामिल होने हेतु अपील किया गया।
कार्यक्रम में वाहिनी कार्यक्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गाँव से आये विकास मित्र को कमान्डेंट 56वीं वाहिनी एवं प्रभारी संदीक्षा अध्यक्षा द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में 56वीं वहिनी के महिला कार्मिक, संदीक्षा सदस्यों एवं स्कूली छात्राओं द्वारा विभिन्न राज्य के लोक नृत्य की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।
56वीं वहिनी के महिला कार्मिको बेतरीन जुडो प्रदर्शन एवं CGRL का उम्दा डेमोस्ट्रेशन प्रस्तुत किया गया IHHS स्कूल के छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर भाषण व ताईकांडों मार्शल आर्ट का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में उपस्थित सर्वजनों के साथ मतदाता जागरूकता शपथ तथा बाल विवाह मुक्ति हेतु शपथ ली गयी।
कार्यक्रम में श्री शम्भू रजक सहायक निदेशक बाल संरक्षण अधिकारी अररिया द्वारा वाहिनी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम की सराहना की गई तथा बाल शोषण उन्मूलन विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिए गए।
कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर 56वीं वाहिनी प्रभारी संदीक्षा अध्यक्षा, उप- कमांडेंट श्री दीपक साही, उप कमांडेन्ट श्री पूर्णेन्दु प्रभाकर, सहायक कमांडेंट श्री मनिंद्र नाथ सरकार, उच्च माध्यमिक विद्यालय अमौना के उप-प्राचार्य श्री राकेश कुमार, अमौना स्कूल व IHHS स्कूल बथनाहा की छात्राएं, शिक्षिकाएं, संदीक्षा सदस्यायें, जागरण कल्याण भारती के महिला व पुरुष स्वयंसेवक, कार्यक्षेत्र के समस्त विकास मित्र एवं 56वीं वाहिनी के महिला व पुरुष कार्मिक उपस्थित थे।























