वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर परिषद में सम्मान समारोह का किया गया आयोजन। सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में स्वच्छता कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर परिषद मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान ने कहा नारी शक्ति के बिना समाज की कल्पना ही नही कि जा सकती है और इसी उद्देश्य से उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटो देकर महिला सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया है।
सम्मान प्राप्ति के बाद सभी स्वच्छता कर्मी काफी प्रसन्न दिखे। और कार्यपालक पदाधिकारी एवं मुख्य पार्षद को धन्यवाद दिया। इस मौके पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान(अधिवक्ता ), प्रवीण कुमार कार्यपालक पदाधिकारी, सहायक लोक स्वक्षता एवम अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी मनोज कुमार नगर प्रबंधक, कमलेश कुमार अमीन-सह विधि सहायक , सफाई वार्ड जमादार एवम कार्यालय कर्मी, सफाई कर्मी मौजूद थे।
गणतंत्र दिवस किशनगंज, बिहार 2026-सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को सदर अस्पताल किशनगंज पहुंचाकर मानवता का परिचय देने हेतु मोहम्मद बदरुद्दीन पिता-मोहम्मद जहीरूल हक) मोहिउद्दीनपुर वार्ड संख्या-13, घोड़ामारा चकला को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
बीरेंद्र पांडेय और वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज संवाददाता, संवाददाता किशनगंज, 26जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण...























