कुर्साकांटा संवाददाता रंजन राज
शिव सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बाबा कालेश्वर नाथ धाम कुआडी़ से गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गई जो सुंदर नाथ धाम पहुंची। शिव सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी शिव सेवा समिति के द्वारा शिव मंदिर कुआडी़ से आकर्षक झांकी के साथ सुंदर नाथ धाम बारात लेकर पहुंचते हैं जिसमें काफी संख्या में शिव भक्त शामिल होते हैं आपको बता दे की महाशिवरात्रि को लेकर हर तरफ लोग भोलेनाथ की भक्ति में डूबे रहे वही सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।
साथ ही विभिन्न मंदिरों से गाजे बाजे के साथ भोलेनाथ की बारात निकाली गई इस मौके पर लड्डू रोय, अमन कुमार मंडल, मिट्ठू सिंह, गुरु यादव, अभिषेक गुप्ता त्रिलोक शाह, कुणाल शर्मा, आर्यन कुमार, शिवम शाह, श्याम कश्यप, सौरव यादव सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।























