कुर्साकांटा संवाददाता रंजन राज
महाशिवरात्रि शिव विवाह के पावन अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड के ऐतिहासिक धर्मस्थल सुन्दरनाथ धाम में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भारतीय मूल से अधिक नेपाल के श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इस दौरान लोग हर-हर महादेव, जय बाबा सुन्दरनाथ धाम, बोल बम के जयकारे लगाते रहे। सुंदरी मठ न्यास समिति के प्रबंधन के अनुसार महंथ सिंघेश्वर गिरि ने प्रातः पूजा उपरांत सुबह पांच बजे श्रद्धालुओं के लिये मंदिरों का कपाट खोल दिया। तब से लगभग सूर्यास्त के समय तक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक-पूजा किया। मंदिर कमेटी के सचिव नरेंद्र प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष प्रणव कुमार गुप्ता, सदस्य विजय केशरी, रामदेव सरदार, मनोज भगत, श्याम राम, रामप्रसाद शर्मा आदि ने बताया कि शुक्रवार को लगभग एक लाख से अधिक की संख्यां में लोगों ने जलाभिषेक किया। कमेटी के लोगों ने बताया कि साढ़े पांच सौ बच्चों का मुंडन संस्कार करवाया गया।
जिला प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर दो मेटल डिडेक्टर मशीन लगवाया गया है। इसके साथ ही चिकित्सक सहित एंबुलेंस, स्वास्थ्य शिविर, दमकल की गाड़ी आदि की व्यवस्था की गई है। कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिये सुलभ शौचालय, पेयजल, सफाई आदि की व्यवस्था की गई है। कमेटी की सही व्यवस्था के कारण लोगों को जलाभिषेक-पूजा करने में सुविधा हुई। सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक रामपुकार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार राघव, अंचल अधिकारी आलोक कुमार, कुर्साकांटा थानेदार अभिषेक सिंह, कुआड़ी ओपी अध्यक्ष रौशन सिंह, सोनामणि गोदाम थानाध्यक्ष नवीन कुमार धाम पर सजग रहे। इसके सिवाय जिला से आये पुरुष एवं महिला पुलिस बल, स्थानीय पुलिस, चौकीदारों ने भीड़ को नियंत्रित किया। कुर्साकांटा के हत्ता चौक से सुन्दरनाथ धाम, रजौला चौक तक जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस बलों को तैनात किया गया है। मंदिर व मंदिर परिसर में कमेटी की ओर से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। शिव-पार्वती मंदिर के गर्भगृह में भारत स्कॉउट एंड गाइड के बच्चे भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं।























