वीरेंद्र चौहान ,नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
तिनसुकिया अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर किशनगंज स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया के किया गया।इस अवसर पर सदर विधायक इजहारूल हुसैन किशनगंज रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को तिनसुकिया अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर स्टेशन पर कार्यक्रम में शामिल होकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर किशनगंज जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, सांसद प्रतिनिधि परवेज आलम, सांसद निजी सहायक एहसान हसन, कांग्रेस जिला बूथ अध्यक्ष सहाबूल आलम, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सजल कुमार साह,
तौसीफ अंजार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरूण कुमार साह, जुल्फेकार अली, कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष आसीम कुमार साह, कांग्रेस महिला नगर अध्यक्ष शहीदा खातून, कांग्रेस युवा नेता अमजद आलम, वसी हसन,फैज़ान अंजुम, मौलाना मुस्सावीर आलम, रवि कुमार दास तनवीर आलम, गौतम कुमार, मोहम्मद तस्लीम, आकाश दास, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, जय किशन प्रसाद, सचिन मंडल, ज्योति कुमार एवं रेलवे पदाधिकारीयों सहित अन्य लोग मौजूद थे।
गणतंत्र दिवस किशनगंज, बिहार 2026-सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को सदर अस्पताल किशनगंज पहुंचाकर मानवता का परिचय देने हेतु मोहम्मद बदरुद्दीन पिता-मोहम्मद जहीरूल हक) मोहिउद्दीनपुर वार्ड संख्या-13, घोड़ामारा चकला को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
बीरेंद्र पांडेय और वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज संवाददाता, संवाददाता किशनगंज, 26जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण...























