नज़रिया न्यूज़ मंटू राय अररिया
महाशिवरात्रि पर शहर के मां खरगेश्वरी मां काली मंदिर व सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी मंदिर में शुक्रवार की सुबह चार बजे से ही शिव मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह छह बजे तक शहर के मां खरगेश्वरी मां काली मंदिर व सार्वजनिक ठाकुरवाड़ी सहित विभिन्न शिव मंदिर में महिला व पुरुषों की लंबी लाइन लग गई। इस दौरान पूजा को पहुंचे महिला व पुरुष हर-हर महादेव तथा जय भोले शंकर का जयकारा लगाते रहे।मां खरगेश्वरी मां काली मंदिर सहित सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर पर भी जलाभिषेक को लोगों का तांता लगा रहा। शहर के बस स्टैंड स्थित सोमनाथ मंदिर के साथ ही शहर के अन्य शिवालयों में भी सुबह छह बजे से ही भारी संख्या में श्रद्धालु जमा हो गए। श्रद्धालु बेलपत्र, धतूर, भांग, बैर, अक्षत, धूप, दूध तथा जल से पूजा अर्चना करने में जुटे रहे। शहर के सार्वजनिक ठाकुरवाड़ी मंदिर व मां खरगेश्वरी मां काली मंदिर स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ देखी गई। इस मौके पर शिव मंदिरों के इर्द-गिर्द मेले का भी आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि को देखते हुए मंदिर के आस-पास दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी सजा रखी थी।
मौके पर सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी के महंत पंडित कृष्णकांत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को शिव मंदिर में विभिन्न तरह के धार्मिक अनुष्ठान किया जाएगा। जिसके बाद देर संध्या शिव मंदिर प्रांगण से भव्य शिव बारात नगर भ्रमण के लिए निकाला जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वही शिव बारात में वृंदावन से आए कलाकारों के द्वारा शिव तांडव का भी आयोजन किया गया है।























