पत्रकार सुरक्षा कानून समेत अन्य मुद्दों को लेकर पीएम को संबोधित मांगो का ज्ञापन डीएम को सौंपा
मीरा प्रवीण वत्स, विशेष संवाददाता नजरिया न्यूज, 06मार्च।
सुलतानपुर।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में और राष्ट्रीय संयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय के आह्वान पर बुधवार को पत्रकार हितों को लेकर आवाज बुलंद की गई। संगठन की ओर से प्रधानमंत्री को सम्बोधित सात सूत्रीय मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना को सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष नरेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि ज्ञापन में कहा गया है कि पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, मान्यता नियमावली में एकरुपता हो, पत्रकार उत्पीड़न पर एक्शन लिए जाने।रेल यात्रा पर छूट दिए जाने ,अधिमान्यता की शर्तो को समाप्त कर सभी को सुविधा दिए जाने की मांग की गई है।
इसके साथ ही जिला मुख्यालय के साथ ही तहसील मुख्यालय जयसिंहपुर में अध्यक्ष घनश्याम वर्मा और कादीपुर में अध्यक्ष रमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में तथा अन्य तहसीलों पर भी उपजिलाधिकारी के माध्यम से भी ज्ञापन दिया गया।
जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देने वालों में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी डा.अशोक मिश्र, जिले के संरक्षक सत्यदेव तिवारी, मंडल अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी,जिला उपाध्यक्ष व जनसंदेश के ब्यूरो चीफ नारायण राय, जिलामंत्री श्री प्रकाश पांडेय,कोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश तिवारी,राहुल तिवारी, पंकज तिवारी, गीतांजलि टाइम्स के ब्यूरो चीफ उमेश तिवारी, प्रमोद पांडेय, जिलामंत्री राजीव तिवारी, जय प्रकाश पांडेय, दीप चंद जायसवाल, अनिल कुमार, अरविंद कुमार, प्रशांत उपाध्याय, मो.फजल रिजवी,तारिक परवेज,जिला सूचनाधिकारी डा.धीरेंद्र यादव मौजूद रहे।