नज़रिया न्यूज़ मंटू राय अररिया
आज टाउन हॉल, अररिया में व्यय अनुश्रवण कोषांग (Election Expenditure Monitoring cell) के क्रम में गठति विधान सभावार सहायक व्यय प्रेक्षक (Assistant Expenditure Observer), Video Surveillance Team (VST), Video Viewing Team (VVT), Accounting Team (AT) Flying Squads (FS), Static Surveillance Teams (SSTS), Excise Teem में प्रतिनियुक्त पदाधिकरियो/ कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती रोजी कुमारी, वरीय प्रभारी निर्वाचन श्री अजय कुमार ठाकुर, नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग श्री वसीम अहमद, नोडल पदाधिकारी विधि व्यवस्था कोषांग श्री मनोज कुमार, नोडल पदाधिकारी मीडिया/MCMC कोषांग श्रीमती सोनी कुमारी सहित संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के क्रम में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बताया गया कि सहायक व्यय प्रेक्षक अभ्यर्थी व्यय से संबंधित रिपोर्ट अनुश्रवण करेंगे। इसी प्रकार Video Surveillance Team (VST) द्वारा व्यय से संबंधित सभी साक्ष्यों को रिकार्ड रखेंगें। Video Viewing Team (VVT) द्वारा व्यय का आकलन तथा आचार संहिता के उलंघन मामलों की जांच करेगा। Accounting Team (AT) द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थियों के कुल व्यय का संसाधरण करेंगे। Flying Squads (FS) टीम के द्वारा निर्वाचन की शुचिता बनाये रखने के प्रयोजनार्थ निर्वाचन क्षेत्र में अत्यधिक प्रचार खर्चो, धूस की वस्तुओं का नकद या वस्तु रूप में वितरण, इत्यादि सहित असामजिक तत्वों आदि की आवाजाही पर निगरानी रखेंगे। Static Surveillance Teams (SSTS) चेक पोस्ट/बैरियर पर कार्यरत रहेंगे। वहीं Excise Teem भी चेक पोस्ट/वैरियर पर कार्यरत रहेंगे तथा शराब/मादक पदार्थ के अवैध रूप से अवागमन के रूट एवं हॉटस्पॉट को चिन्हित करने के साथ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करेंगे, ताकि शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान संभव हो सके। इसी प्रकार उक्त गठित सभी टीमों को प्रशिक्षण में उनके कार्य एवं दायित्व को विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया।























