वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दल्लेगांव पंचायत के युवाओं ने बीते कई दिन पहले वोट बहिष्कार का फैसला। न्यूज़ चैनल के माध्यम से चलते ही अधिकारीयों की खुलीं निंद वहीं दल्लेगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुलाम हसनैन ने बताया की विकास की रौशनी से कोसों दूर है दल्लेगांव पंचायत में पक्की सड़क के निर्माण आधी अधूरी होने से नाराज ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नहीं का नारा दिया इसी दरमियान ग्रामीणों ने एक आम सभा का आयोजन कर विरोध प्रदर्शन कर लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का फैसला किया है। आगे पंचायत के युवाओं ने अपनी दुख दर्द बया करते हुए कहा कि विकास की रौशनी से यह गांव काफी पिछड़ा हुआ है। पिछले चुनाव में भी इस पंचायत के लोगों ने चुनाव में अपनी भागीदारी नहीं निभाई थी मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोगों ने किया था। चुनाव का बहिष्कार। इस गांव को प्रखंड मुख्यालय तथा स्थानीय बाजार से जोड़ने वाली सड़क आधी कच्ची है।
सड़क के पक्कीकरण नहीं होने एवं पुल अप्रोच बनाकर तैयार नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले अप्रोच बनकर अगर नहीं हुआ तैयार तो पूरे पंचायत फिर से करेगा वोट का वहिष्कार। वही एसडीपीओ गौतम कुमार ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार पठामारी थाना अध्यक्ष आनंद कुमार सुखानी थाना अध्यक्ष धर्मपाल कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर स्थल का लिया जाएगा और लोगों से बात करते हुए कहा कि अपनी मत का बहिष्कार नहीं करना की अपील की है। बहुत ही जल्द पुल का पूर्ण हो जाएगा इस मामला का सूचना जिला के वरीय पदाधिकारी को दी जाएगी वही बिहार सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष साह पूर्व विधायक नौशाद आलम ने बीते 29 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा आवेदन में बताया कि उक्त पुल का निर्माण 2020 में शुभारंभ हुआ था परंतु अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है उक्त पुल निर्माण को लेकर लोकसभा चुनाव 2019 में दल्लेगांव पंचायत की जनता ने मतदान का बहिष्कार भी किया था यह पुल 2020 में सेक्सन हुआ था।परंतु विभाग तथा ठेकेदार को बार-बार समझने के बावजूद भी कार्य में कोई पर गति नहीं हो पाया जिससे हजारों की आबादी प्रभावित हैं।
गणतंत्र दिवस किशनगंज, बिहार 2026-सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को सदर अस्पताल किशनगंज पहुंचाकर मानवता का परिचय देने हेतु मोहम्मद बदरुद्दीन पिता-मोहम्मद जहीरूल हक) मोहिउद्दीनपुर वार्ड संख्या-13, घोड़ामारा चकला को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
बीरेंद्र पांडेय और वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज संवाददाता, संवाददाता किशनगंज, 26जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण...























