वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमांचल व मिथलांचल वासियों को तीन नई ट्रेनों की बड़ी सौगात दिया। किशनगंज रेलवे स्टेशन में वर्चुअल संवाद के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेगूसराय, बिहार से 27 हजार करोड़ परियोजनाओं के साथ 1 लाख 62 हजार करोड़ की विभिन्न बिकास योजना का विधिवत उद्घाटन किया।।
साथ ही किशनगंज से गुजरने वाली जोगबनी से सिलीगुड़ी ट्रेन भी दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तीन नई ट्रेनों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन के बाद सीमांचल और मिथिलांचल के नजदीकी रिश्ते की डोर भी मजबूत होगी। प्रधानमंत्री वर्चुअल इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।गौरतलब है कि जोगबनी से तीन नई ट्रेन विभिन्न स्थानों के लिए खोली जाएगी। इनमें से जोगबनी रक्सौल, जोगबनी सहरसा, जोगबनी दानापुर भाया दरभंगा व जोगबनी सिल्लीगुड़ी ट्रेन शामिल है।इसको लेकर किशनगंज रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से विधान पार्षद डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल और नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। प्रधानमंत्री की बातों को व उनके द्वारा नई रेल परियोजना का उद्घाटन लाइव देखा गया।
इन ट्रेनों के परिचालन के साथ ही सीमांचल के लोगों के बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए सीमांचल को मिथिलांचल के साथ जोड़ दिया गया। वहीं जोगबनी से सिल्लीगुड़ी ट्रेन देकर सीमांचल को नॉर्थ बंगाल के साथ भी जोड़ दिया गया।इस अवसर पर शनिवार किशनगंज रेलवे स्टेशन से होने वाले उद्घाटन को लेकर सभी तैयारियां पूरी की गई थी। वही मौके पर डॉ दिलीप कुमार जायसवाल मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा, एहसन हसन सांसद प्रतिनिधि,परवेज रेजा, सुशांत गोप, अरविंद मंडल,जय किशन प्रसाद, रेलवे अधिकारी कटिहार डिवीजन, स्थानीय स्टेशन मास्टर व सहयोगी सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
गणतंत्र दिवस किशनगंज, बिहार 2026-सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को सदर अस्पताल किशनगंज पहुंचाकर मानवता का परिचय देने हेतु मोहम्मद बदरुद्दीन पिता-मोहम्मद जहीरूल हक) मोहिउद्दीनपुर वार्ड संख्या-13, घोड़ामारा चकला को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
बीरेंद्र पांडेय और वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज संवाददाता, संवाददाता किशनगंज, 26जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण...























