नज़रिया न्यूज़ मंटू राय अररिया
सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आज लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी एवं अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। बताया गया कि निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में आगामी चुनाव में PwD मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके इसके लिए स्वीप के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। PwD मतदाताओं की सुविधा हेतु व्हील चेयर एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके इसके लिए समीक्षा की जा रही है।
साथ ही बताया गया कि PwD मतदाताओ के सहयोग हेतु जिला में गठित DMCAE कमिटी के साथ 23 फरवरी 2024 को बैठक की गई है, जिसमे सभी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उक्त के क्रम में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी आवश्यक सुझाव दिए। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर राम बाबू कुमार सहित संबंधित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।























