नज़रिया न्यूज़ मंटू राय अररिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमांचल व मिथलांचल वासियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। 2 मार्च को वीडियो कन्फ्रेसनिग के जरिए सीमांचल और दिन शनिवार को मिथलांचल वासियों को तीन नई ट्रेनों की सौगात देगें, जिससे सीमांचल और मिथलांचल में नजदीकी बढ़ेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तीन नई ट्रेनों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन के बाद सीमांचल और मिथिलांचल के नजदीकी रिश्ते की डोर भी मजबूत होगी। प्रधानमंत्री वर्चुअली इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे गौरतलब है कि जोगबनी से तीन नई ट्रेन विभिन्न स्थानों के लिए खोली जाएगी। इनमें से जोगबनी रक्सौल, जोगबनी सहरसा, जोगबनी दानापुर भाया दरभंगा व जोगबनी सिल्लीगुड़ी ट्रेन शामिल है। इसको लेकर जोगबनी रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहां लोग वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री की बातों को व उनके द्वारा नई रेल परियोजना का उद्घाटन लाइव देख सकेंगे। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इन ट्रेनों के परिचालन के साथ ही सीमांचल के लोगों के बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए सीमांचल को मिथिलांचल के साथ जोड़ दिया गया। वहीं जोगबनी से सिल्लीगुड़ी ट्रेन देकर सीमांचल को नॉर्थ बंगाल के साथ भी जोड़ दिया गया। शनिवार को जोगबनी रेलवे स्टेशन से होने वाले उद्घाटन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को होने वाले तैयारियों की व्यवस्था देख रहे सीएमएस अक्षय सिंह ने बताया कि शनिवार को संध्या पांच बजे के करीब प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअली लोगों को संबोधित करते हुए ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे।























