वीरेंद्र चौहान, किशनगंज ब्यूरो, नजरिया न्यूज, 28फरवरी।
लोकसभा चुनाव के दौरान रिपोर्टिंग को लेकर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी किशनगंज की अध्यक्षता में मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक हुई।विशेष बैठक में पेड और भ्रामक न्यूज पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी, इसकी जानकारी दी गई।
ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी की अध्यक्षता में मीडिया प्रतिनिधि के साथ एक बैठक में मीडिया प्रसारण के बिभिन्न माध्यम में पेड न्यूज़, फेक एवं भ्रामक न्यूज का उदाहरण देते हुए इसे रोकने के संबंध में बताया गया।आगे की रणनीति भी बनाई गई ।
शुभारंभ में*SVEEP* अंतर्गत आगामी लोकसभा आम निर्वाचन में अधिक से अधिक लोगों में जनजागरूकता लाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई । लोकतंत्र के इस महान पर्व में सभी मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो जिससे VTR में अपेक्षित बृद्धि हो सके, इन मुद्दों पर भी चर्चा की गई ।
बैठक में SVEEP कोषांग प्रभारी सह सहायक निदेशक मिनहाज आलम एवं प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक/डिजिटल मीडिया के अधिकांश प्रतिनिधि मौजूद रहे।























