नजरिया न्यूज़ कुर्साकांटा संवाददाता ।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तथा भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। इसी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन तथा एसएसबी के सहयोग से रविवार को फ्लैगमार्च चलाया गया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। कुआड़ी थाना क्षेत्र में निकाले गए फ्लैगमार्च का नेतृत्व एसएसबी 52वीं वाहिनी कुआड़ी कंपनी के निरीक्षक मदनलाल तथा मोंटूलम चेतम एवं पुलिस प्रशासन की तरफ से कुआड़ी ओपी अध्यक्ष रोशन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह फ्लैगमार्च कुआड़ी ओपी से निकलकर पैक्स गोदाम तक गई।
फिर वहां से मुख्य बाजार इंडियां एटीएम होते हुए कई चेक पोस्ट का निरीक्षण करते हुए अपनी उपस्तिथि का अहसास कराया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्वक वोट करने की अपील की। कहा पुलिस आपकी सुरक्षा में हरपल मौजूद है। किसी भी परिस्तिथि से निपटने के लिए हम तैयार हैं।























