नजरिया न्यूज़ कुर्साकांटा संवाददाता।
आगामी आठ मार्च से आरंभ हो रहे 15 दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव को संपन्न कराने के लिये सोमवार को सुन्दरनाथ धाम में सुंदरी मठ न्यास समिति की बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष विधायक विजय कुमार मंडल व संचालन सदस्य एचके सिंह ने किया। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। इनमें मेला अवधि में हत्ता चौक से सुन्दरनाथ धाम, रजौला चौक, तिरंगा चौक, मेहंदीपुर चौक तक पुलिस बलों की तैनाती, एंबुलेंस की व्यवस्था, दो दमकल की गाड़ी, स्वास्थ्य शिविर, मंदिर परिसर से पूरब छोटी भलुआ नदी पर कमेटी की ओर से बने डायवर्सन को दुरुस्त करना, पेयजल, सुलभ शौचालय, सुरक्षा, सीसीटीवी एवं वीडियो कैमरा आदि की व्यवस्था सम्मिलित हैं।
इसके सिवाय मंदिर के आगे सड़क पर दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाना, शिवगंगा (पोखर) के सभी महाड़ की बैरिकेडिंग, मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग आदि विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अगले चार मार्च को जिला स्तरीय प्रशासन, अनुमंडल एवं प्रखंड प्रशासन के साथ कमेटी की धाम पर बैठक की जायेगी। इस अवसर पर सचिव नरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता, कुआड़ी ओपी अध्यक्ष रौशन सिंह, एसएसबी मधुबनी बीओपी के प्रभारी बबलु राय, सोनामणि गोदाम के सअनि अरुण सिंह, विजय केशरी, रामानंद मंडल, मनोज भगत, रामदेव सरदार, श्याम राम, रामप्रसाद शर्मा, महंथ सिंघेश्वर गिरि, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, इंद्रानंद सिंह, सुभाष साह, रामकुमार गुप्ता, जितेंद्र गोस्वामी, संतोष कुमार सुमन, चंदन गिरि, छोटू साह, किशोर सिंह, रामदुलार पासवान, सरपंच प्रतिनिधि बलराम सिंह, सतीश भगत, हरिलाल दास, नयन भगत, संजय दास, तुलसी कलाकार, झमेली शर्मा, निरंजन मंडल, भानू सिंह आदि उपस्थित थे।























