वीरेंद्र चौहान,नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
भारत नेपाल सीमा पर तैनात 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज की समवाय मुख्यालय सिंघीमारी में दिनांक 26 फरवरी 2024 को मुकेश कुमार, उप कमाडेंट एवं सहायक कमांडेंट नरेन्द्र कृष्णा त्रिपाठी और आयुष दाधीच की उपस्थिति में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत सीमावर्ती 25 युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10 दिवसीय मोटर वाहन प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के दौरान 12 वी वाहिनी के मुकेश कुमार, उप कमाडेंट द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम में उपस्थित में लोहागाढ़ा मुखिया कृष्णा प्रसाद सिंह एवं सिंघीमारी मुखिया जियाउल हक, थाना प्रतिनिधि उप निरीक्षक संजीत कुमार सिंह और श्री कुंदन सिंह, संयोजक प्लस प्वाइंट फाउंडेशन, किशनगंज के साथ सीमावर्ती क्षेत्र से आये लोगो का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश कुमार ने बताया कि वाहिनी अपने बल के उद्देश्य (सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व) पर निरंतर कार्य करते हुए प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रकार के नागरिक कल्याण कार्यक्रम करवाती रहती है। लोगो को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना दिया।
इसी क्रम में सोमवार को 12 वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 25 सीमावर्ती युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोटर वाहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।और साथ ही सीमा चौकी फतेहपुर के कार्यक्षेत्र में दिनांक 16/02/24 से 26/02/24 तक के लिए चल रहे 10 दिवसीय मोटर वाहन प्रशिक्षण का समापन किया गया और प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 25 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। समारोह के दौरान कोढोबाड़ी थाना प्रतिनिधि उप निरीक्षक संजीत कुमार सिंह, मुखिया कृष्णा प्रसाद सिंह एवं जियाऊल हक के साथ अन्य ग्रामीण व एस एस बी के जवान उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस किशनगंज, बिहार 2026-सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को सदर अस्पताल किशनगंज पहुंचाकर मानवता का परिचय देने हेतु मोहम्मद बदरुद्दीन पिता-मोहम्मद जहीरूल हक) मोहिउद्दीनपुर वार्ड संख्या-13, घोड़ामारा चकला को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
बीरेंद्र पांडेय और वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज संवाददाता, संवाददाता किशनगंज, 26जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण...























