वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
दिनांक 23 फरवरी को दिघलबैंक थाना क्षेत्र के डुबरी ईंट भट्टा से सबलु वर्मण को कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा पिस्टल दिखा कर अपहरण करने की बात सोशल मीडिया पर चलायी जा रही थी।
किशनगंज पुलिस द्वारा उक्त वायरल खबर पर त्वरित कारवाई करते हुये मामले का जांच प्रारंभ किया गया। जांच के दौरान बात प्रकाश में आई की सबलु वर्मण एवं अनन्तों वर्मन साकिन -छोटों पिंजरीभाड़, थाना-शीतलकुजी, जिला-कूचबिहार (पं.बंगाल) दोनों ईंट भट्ठा पर कार्य करने हेतु मजदूर सप्लाई करते हैं। इसी क्रम में दोनों के द्वारा रंजन ब्रिक्स (ईट भट्टा) के मालिक रंजन राय साकिन-छिठी हनुमान नगर थाना-भवटिहाई, जिला-सुपौल से सात लाख रूपये बैंक खाते में तथा एक लाख रूपया नकद सबलु वर्मण एवं अनन्तों वर्मन पे. धनेश्वर वर्मण साकिन-छोटों पिंजरीभाड़ थाना शीतलकुजी, जिला-कुचबिहार (पं.बंगाल) के
द्वारा मजदूरों को सप्लाई कराने के लिए लिया गया एवं इस संबंध में एक एग्रीमेंट भी किया गया।
तत्पश्चात् सबलु वर्मण एवं अनन्तों वर्मन दोनों के द्वारा रंजन ब्रिक्स, सुपौल के ईंट भट्ठा पर एक दिन काम करने के बाद सभी मजदूरों के साथ वहाँ से भाग गये। तत्पश्चात् रंजन ब्रिक्स के मालिक रंजन राय के द्वारा सबलु वर्मन का पता किया गया तो उन्हें दिघलबैंक के डुबरी ईट भट्टे पर होने की बात पता चली। तब रंजन राय ने डुबरी ईंट भट्ठा के मालिक शंकर भंसल से सम्पर्क कर सबलु वर्मन को पैसे का हिसाब करने के लिए कहा गया। इसी क्रम में डुबरी ईट भट्टा का मालिक शंकर मंसल द्वारा सबलु वर्मण एवं अनन्तों वर्मन द्वारा लिये गये रूपये को मजदूरों के मजदूरी से देने का भरोसा दिया गया। परन्तु करीब दो माह बीत जाने के बाद भी रंजन ब्रिक्स के मालिक को उनका रूपया नहीं दिया गया और न ही उससे संपर्क किया गया।जिसके कारण दिनांक-23 फरवरी को रंजन ब्रिक्स के मालिक रंजन राय के द्वारा दिघलबैक स्थित ईट भट्टे पर आकर मजदूर सप्लायर सबुल वर्मन को रंजन ब्रिक्स (सुपौल) पर चलकर पैसे का हिसाब करने को कहा गया। जिस पर स्वेच्छा से सबलु वर्मन उनके साथ रंजन ब्रिक्स सुपौल स्थित रंजन ब्रिक्स पर चले गये। जिसकी पुष्टि स्वयं सबलु वर्मन से दिघलबैंक थाना के पुलिस पदाधिकारी द्वारा दूरभाषीय बात चीत कर किया गया। इस संदर्भ में एक विडियो क्लिप भी प्राप्त हुई है, जिसमें सबलु वर्मन के द्वारा ईट भट्टे के मामलों को लेकर खुलासा किया गया है।इस भ्रामक सूचना के कारण किशनगंज जिले में आमजनों के बीच में भय का माहौल पैदा किया गया। इस भ्रामक सूचना फैलाने वाले का पता लगाया जा रहा है। पता चलने पर शीघ्र ही विधि-सम्मत् कार्रवाई की जायेगी।
किशनगंज पुलिस आमजनों से अपील करती है कि सोशल मीडिया पर इस तरह के खबर प्राप्त होने पर तुरंत अपने नजदीकी थाना या किशनगंज पुलिस के फेसबुक, ट्विट्र एकाउण्ट के माध्यम से सूचित करें ताकि आमजनों के बीच किसी भी तरह का अफवाह न फैलें। साथ ही ऐसे खबरों , वीडियो के सत्यता प्रमाणित न होने तक शेयर न करें।
गणतंत्र दिवस किशनगंज, बिहार 2026-सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को सदर अस्पताल किशनगंज पहुंचाकर मानवता का परिचय देने हेतु मोहम्मद बदरुद्दीन पिता-मोहम्मद जहीरूल हक) मोहिउद्दीनपुर वार्ड संख्या-13, घोड़ामारा चकला को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
बीरेंद्र पांडेय और वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज संवाददाता, संवाददाता किशनगंज, 26जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण...





















