वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज 25 फरवरी।
किशनगंज सदर अस्पताल में आज चिकित्सक की लापरवाही संज्ञान आने पर जिलाधिकारी ने फौरन कार्यवाई का निदेश दिया । रोस्टर के अनुसार डॉ. शबनम यास्मीन की ड्यूटी प्रातः 8 बजे से अपराह्न 2 बजे थी किंतु वे अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित थीं । प्रसव के लिए आई एक मरीज को लगभग 11 बजे भर्ती किया गया था, परंतु 2:00 बजे तक भी डॉक्टर का कुछ पता नहीं चला। परिजनों द्वारा रोष व्यक्त करते हुए तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी।
मामला जिलाधिकारी तुषार सिंगला के संज्ञान में आते ही उन्होंने तत्काल विधिसम्मत करवाई करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया ।























