वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के तहत 26 फरवरी को सीमांचल के चारों ज़िले अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज को कवर करेंगे। सुपौल परिसदन से शुरू होकर इस दिन की यात्रा त्रिवेणीगंज, रानीगंज से होते हुए अररिया पहुंचेगी। इसके बाद यात्रा जोकीहाट होते हुए किशनगंज में प्रवेश करेगी। किशनगंज से होकर पूर्णिया और उसके बाद यात्रा कटिहार में दाख़िल होगी। इसी दिन तेजस्वी यादव कटिहार से आगे नौगछिया, भागलपूर, रजौन होते हुए बांका पहुंचेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।जन विश्वास यात्रा को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में बड़े-बुजुर्ग, जहां उन्हें आशीर्वाद देने पहुंच रहे हैं वहीं किशनगंज में उनके आगमन को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है। जन विश्वास रैली’ को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व रुप से सफल बनाने के लिए उन्होंने पार्टी के सभी ईकाईयों को महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया है।























