वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दल्लेगांव पंचायत के युवाओं एवं ग्रामीणों ने चुनाव आते ही वोट का बहिष्कार प्रदर्शन किया। विकास की रौशनी से कोसों दूर है दल्लेगांव पंचायत में पक्की सड़क के निर्माण आधी अधूरी होने से नाराज ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नहीं का तख्ती बैनर लेते हुए दल्लेगांव ईदगाह चौंक मदरसा दारुल उलूम ग़रीब नवाज़ में एक आम सभा का आयोजन कर विरोध प्रदर्शन कर लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का फैसला लिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि विकास की रौशनी से यह गांव काफी पिछड़ा हुआ है। पिछले चुनाव में भी इस पंचायत के लोगों ने चुनाव में अपनी भागीदारी नहीं निभाई थी मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोगों ने किया था बहिष्कार। इस गांव को प्रखंड मुख्यालय तथा स्थानीय बाजार से जोड़ने वाली सड़क आधी कच्ची है। सड़क के पक्कीकरण नहीं होने एवं पुल अप्रोच बनाकर तैयार नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले अप्रोच बनकर अगर नहीं हुआ तैयार तो पूरे पंचायत फिर से करेगा वोट का बहिष्कार इस दरमियान दल्लेगांव पंचायत संघर्ष कमेटी के प्रमुख धनी लाल गणेश, मुखिया प्रतिनिधि गुलाम हसनैन, पूर्व मुखिया जमील अख्तर, पूर्व समिति अंजार आलम, पैक्स अध्यक्ष अनवर आलम, अकमल अख्तर उर्फ आरिफ, डॉ लाल मोहम्मद, असीरुद्दीन, वार्ड सदस्य सलीम मंजर, वार्ड सदस्य सैयद आलम, वार्ड सदस्य नूर जमाल, दबीर आलम, कमरूजमा, सुल्तान,मो जहुर आलम, रज़वी, नदीम सरवर, सहबाज अनवर, डॉ वसीम आलम,मासूम रज़ा, नफीस रज़ा ,मुजाहिद आलम,डॉ वसीम अकरम, गुलाम रब्बानी, रिजवान अहमद, सोहेल अख्तर, अहमद रज़ा, कुर्बान अली, तमाम सदस्य एवं जनप्रतिनिधिगण सहित अन्य लोग मौजूद थे।























