मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
नज़रिया न्यूज़ मंटू राय अररिया
आयोजित करने को लेकर सभी विकास मित्रों के साथ बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में प्रखंड भर के सभी विकास मित्र उपस्थित थे। बैठक के दौरान उपस्थित सभी कर्मियों को अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा विशेष कर कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों के मतदाताओं को अभियान चला कर जागरूक करने संबंधी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान ऐसे क्षेत्रों के सेक्टर दंडाधिकारी से भी विचार विमर्श करने की बात कही गई।
मतदाता जागरूकता के तहत सभी मतदाताओं से मतदान जरूर करने की अपील के साथ, खास प्रकार के मतदाताओं, जैसे – दिव्यांग (PwD) मतदाता, 80 वर्ष और उनसे अधिक आयु के मतदाता आदि, के लिए मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी सभी कर्मियों को विशेष जानकारी प्रदान की गई। उक्त बैठक में बुनियाद केंद्र में लाभुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं तथा कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा भी दी गई। इस मौके पर विकास मित्रों के अतिरिक्त प्रखंड कल्याण पदाधिकारी फॉरबिसगंज, सहायक नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र, केंद्र प्रबंधक बुनियाद केंद्र फॉरबिसगंज आदि उपस्थित थे।























